अकोला

नुकसानग्रस्त किसानों को 115 करोड का अनुदान

पालकमंत्री बच्चू कडू के प्रयासों से किसानों को राहत

अकोला/दि.28 – जिले के अतिवृष्टि से नुकसानग्रस्त किसानों को 115 करोड रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है. जिसके लिए जिले के पालकमंत्री बच्चू कडू व्दारा विशेष प्रयास किए गए थे. जिसमें बाढ पीडितों की सहायता हेतु 84 करोड 26 लाख तथा जिन किसानों की जमीनें बाढ की वजह से बह गई थी उन किसानों के लिए 31 करोड 4 लाख रुपए इस प्रकार से 115 करोड 30 लाख रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है.
जिले में अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसलों का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ था. किसानों की खेतों में खडी फसलें काली पड गई थी. किसानों के मुंह तक आया निवाला छिन गया था. जिसकी वजह से उन पर आर्थिक संकट मंडरा रहा था. किसानों ने शासन से नुकसान भरपाई की मांग की थी. पालकमंत्री बच्चू कडू ने भी इन किसानों को नुकसान भरपाई मिले इसके लिए मंत्रालय स्तर पर प्रयास किए थे आखिरकार पालकमंत्री बच्चू कडू व्दारा किए गए प्रयास सफल रहे.
किसानों को नुकसान भरपाई देने हेतु जिला प्रशासन को अनुदान प्राप्त हुआ है. जिसमें अकोला तहसील के लिए 32 करोड 71 लाख, बार्शीटाकली तहसील के लिए 16 करोड 67 लाख, अकोट तहसील के लिए 4 करोड 10 लाख, तेल्हारा तहसील के लिए 1 करोड 51 लाख, बालापुर तहसील के लिए 14 करोड 63 लाख, पातुर तहसील के लिए 14 करोड 21 लाख, मूर्तिजापुर तहसील के लिए 43 लाख इस तरह से कुल 84 करोड 26 लाख रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है.
जिन किसानों की जमीन बाढ के कारण बह गई थी उन किसानों को नुकसान भरपाई के लिए अकोला तहसील को 2 लाख 35 हजार, बार्शीटाकली तहसील के लिए 1 करोड 35 लाख, आकोट तहसील के के लिए 1 करोड 38 लाख 55 हजार, तेल्हारा तहसील के लिए 44 लाख 94 हजार, बालापुर तहसील के लिए 4 करोड 45 लाख 79 हजार इस प्रकार से 31 करोड 4 लाख रुपए की निधि प्राप्त हुई है.

16 हजार किसानों को प्राप्त होगी आर्थिक सहायता

जिले के 423 गांव के 16 हजार 449 किसानों को नुकसान भरपाई प्राप्त होगी. जिसमें 5 हजार 530 किसानों की सूची कोषागार में भिजवायी गई है. बाकी बचे किसानों की सूची जल्द ही भिजवायी जाएगी ऐसा जिला प्रशासन व्दारा कहा गया है.

Related Articles

Back to top button