अकोला/दि.13- शिवसेना उबाठा विधायक नितिन देशमुख सहित 125 कार्यकर्ताओं पर बगैर इजाजत भीड जमा करने और संघर्ष यात्रा निकालने के कारण जूना शहर थाने में अपराध दर्ज किया गया है. देशमुख के नेतृत्व में दो दिन पहले श्री राजराजेश्वर मंदिर के सामने से 69 गांवों की जलापूर्ति योजना पर लगाया गया स्टे हटाने के लिए संघर्ष यात्रा निकाली गई. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को खार क्षेत्र का पानी पिलाने और नहलाने टैंकर से पानी भी ले जाया गया. पुलिस मौजूद रहते विधायक और उनके 100-125 कार्यकर्ताओं ने संघर्ष यात्रा में सहभाग लिया.