अकोलाखेल

राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर में अकोला के 13 बॉक्सर

शालेय राज्यस्तरीय स्पर्धा में स्वर्णपदक प्राप्त कर स्थान किया पक्का

अकोला/दि.21– स्थानीय वसंत देसाई स्टेडियम में 67वीं राष्ट्रीय शालेय बॉक्सिंग स्पर्धा पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 से 22 दिसंबर के दौरान किया गया है. इसमें अकोला क्रीडा प्रबोधनी के 13 बॉक्सरों का समावेश है. शालेय राज्यस्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में स्वर्णपदक प्राप्त कर खिलाडियों ने राष्ट्रीय स्तर पर उडान भरी है.

अकोला में आयाजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय बॉक्सिंग स्पर्धा में यह खिलाडी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाराष्ट्र राज्य को स्वर्ण पदक दिलवाएंगे, ऐसी आशा क्रीडा प्रेमियों ने व्यक्त की है. राष्ट्रीय स्पर्धा में 37 किलो वजन वर्ग में छात्र शामिल हो रहे हैं. इसमें से विविध गुटों में अकोला के 13 बॉक्सरों का समावेश है. महाराष्ट्र टीम में राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी क्रीड प्रबोधनी अकोला के कुल 11 खिलाडियों का समावेश है. इसमें वैभव दामोदर, गोपाल गणेशे, रवींद्र पाडवी, आदित्य तायडे, वैभव जारवाल, कनक खंडारे, अर्थव भट, तनम कलंत्रे, शोएब गाडेकर और रेहान शाह का समावेश है. टीम अच्छा प्रदर्शन करने सुसज्ज है. प्रशिक्षक के रुप में योगेश निशाद, आदित्य मने और गजानन कबीर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. प्रशिक्षण में महाराष्ट्र टीम अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम क्रमांक प्राप्त करने की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है. शिविर जिला क्रीडा अधिकारी सतीशचंद्र भट के मार्गदर्शन में हो रहा है.

Related Articles

Back to top button