15 वर्षीय लडकी ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग
आरपीएफ की सतर्कता से बाल-बाल बची जान
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/12/cha.jpg?x10455)
अकोला/दि.26 – स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर चलती रेलगाडी से 15 वर्षीय लडकी ने अचानक ही रेल्वे प्लेटफॉर्म पर छलांग लगाई और वह प्लेटफॉर्म पर गिरकर चलती ट्रेन के नीचे ही जाने वाली थी, जिसकी ओर ध्यान जाते ही ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के निरिक्षक युसूफ खान ने समय सुचकता दिखाते हुए तुरंत आगे बढकर उस लडकी की जान बचाई. इस घटना का सीसीटीवी फूटेज इस समय सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 पर आयी पुरी-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आरक्षित कोच से कोमल कोली (15) नामक लडकी ने ट्रेन की रफ्तार में रहते समय ही ट्रेन से प्लेटफॉर्म की ओर छलांग लगाई और वह संतुलन बिगडकर नीचे गिर पडी. साथ ही वह प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच जाकर गिरने वाली थी तभी वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के पीआई युसूफ खान व उनके पथक का उस ओर ध्यान गया और उन्होंने तुरंत आगे बढकर उक्त लडकी को चलती ट्रेन से परे हटाया, जिससे उसकी जान बच गई.