अकोला

अकोला में 19 वर्षीय लडके का धर्म परिवर्तन

हैदराबाद ले जाने के नाम पर रखा उंद्री के मदरसे में

* माता-पिता को भी धर्मपरिवर्तन करने कहा
* 4 नामजद व गिरफ्तार, मामला दर्ज
अकोला/दि.13 – शहर में रहने वाले 19 वर्षीय लडके का धर्मांतरण किए जाने और उसके माता-पिता को भी धर्मपरिवर्तन कर लेने हेतु कहे जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर चान्नी पुलिस थाने में 4 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है. साथ ही चारों आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है. इस 19 वर्षीय लडके के पास इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिए जाने से संबंधित दस्तावेज पाए जाने के चलते परिसर में अच्छा खासा हंगामा व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक आलेगांव निवासी परिवार में पति-पत्नी, दो बेटे व एक बेटी है. जिसमें से 19 वर्षीय बडा बेटा कुछ समय पहले अल्ताफ गादीवाले व अंसार गादिवाले के संपर्क में आया था. जिन्होंने उसे अपने साथ काम पर ले जाने हेतु हैदराबाद ले जाने की बात कहीं थी. लेकिन हैदराबाद की बजाय उसे बुलढाणा जिले के उंद्री स्थित मदरसे में ले जाकर रखा गया. इसके बाद कई दिनों तक बेटे का फोन नहीं आने पर उसके माता-पिता ने अल्ताफ व अंसार सहित संबंधितों से इस बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने टालमटोल वाले जवाब दिए. ऐसे में माता-पिता अपने बेटे को खोजने हेतु हैदराबाद गए और उन्होंने सिकंदराबाद पहुंचकर अपने बेटे को फोन लगाया. इस बार बेटे से फोन पर संपर्क हुआ, तो उसने उन्हें घर लौट जाने के लिए कहा. ऐसे में माता-पिता वापिस आलेगांव लौट आए. इसके कुछ दिन बाद माता-पिता ने एक बार फिर अपने बेटे को फोन किया, तो दूसरी ओर से बेटे की बजाय किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाकर कहा कि, वह इस नाम के किसी लडके को नहीं जानता और यह फोन मोहम्मद अली का है. साथ ही उस व्यक्ति ने यह भी बताया कि, वह उंद्री स्थित मदरसे से बात कर रहा है. ऐसे में उक्त लडके के माता-पिता अगले ही दिन उंद्री स्थित मदरसे में पहुंचे. जहां पर उन्हें अपना बेटा दिखाई दिया. लेकिन उसने उनके साथ घर आने से इंकार कर दिया और वह दूसरे दिन घर लौटा. इस समय बेटे की जेब में उसके द्बारा इस्लाम धर्म स्वीकार कर लेने से संबंधित दस्तावेज पाए गए. जिसके बारे में पूछताछ करने पर अल्ताफ व अंसार सहित अन्य दो लोगों ने उनसे कहा कि, तुम्हारा बेटा इस्लाम धर्म में शामिल होकर मुस्लिम हो चुका है और अब तुम भी इस्लाम को अपनाकर मुस्लिम हो जाओ. जिसके बाद उक्त युवक के माता-पिता ने तुरंत ही चान्नी पुलिस थाने पहुंंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए 4 लोगों को अपनी हिरासत में लिया.

Related Articles

Back to top button