अकोला

अकोला में 195 पॉजीटिव मरीज मिले

797 लोगों की रिपोर्ट आयी निगेटीव

अकोला प्रतिनिधि/दि.१९ – अकोला शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढाव देखने को मिल रहा है. आज शुक्रवार को 195 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. इनमें 59 महिला और 136 पुरूषों का समावेश है. इनमें धोतर्डी के 15, बार्शीटाकली के 13, पातूर, नंदापूर व टाकली खुर्द के 7-7, कोलखेड के 6, भोड के 5, कान्हेरी गवली, रेणुका नगर, गायगांव, जीएमसी के 4-4, गौरक्षण रोड, जठारपेठ, अकोटफैल, महागांव, कापसी रोड, रणपिसे नगर, उमरी, गांधी रोड के 3-3, सुधीर कालोनी, मलकापूर, बालाजी नगर, सिंदखेड, गजानन नगर, हरिहर पेठ, नकाशी, लांगापुर, दिवेकर चौक, पलसोबढे, खोलेश्वर में 2-2, कांग्रेस नगर, पीकेवी कालोनी, गौतम नगर, गैस गोदाम, कीर्ति नगर, शास्त्री नगर, खैर मोहम्मद प्लॉट, सीविल लाईन, गोकुल कालोनी, बडोदे लेआउट, राहुल नगर, रूस्तमाबाद, गीता नगर, एरंडा, काजलेश्वर, पींपलखुटा, मोठी उमरी, वाशिम बायपास, जमकेश्वर, सस्ती, जांभरून, वारूली, वाकी, मोझड, बोरगांव, हातरूण, गड्डमप्लॉट, तुकाराम चौक, श्रध्दा नगर, जवाहर नगर, आखतवाडी, खडकी, रजपुतपूरा, माधव नगर, कृषि नगर, खदान, शंकर नगर सहित अन्य इलाकों में 1-1 मरीज पाया गया है. वहीं आज तीन संक्रमितों की मृत्यु हुई है. जिले में अब तक 23 हजार 403 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिनमें 419 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं 17 हजार 351 मरीज डिस्चाई हुए है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 633 है.

Related Articles

Back to top button