अकोला

कुरियर सर्विस में मिला 2 किलो सोना, 100 किलों चांदी किसकी?

रेलवे पुलिस ने अकोला रेलवे स्टेशन पर पकडा

* जीएसटी अधिकारियों की जांच के बाद उजागर होगा मामला
अकोला/ दि.30 – आज अकोला रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आया 2 किलो सोना और 100 किलों चांदी रेलवे पुलिस नेे बरामद किया हेै. आंगडिया कुरियर सर्विसेस व्दारा यह सोना, चांदी अकोला पहुंचा है, यह माल किसका है, इस बारे में पुलिस ने जांच शुरु की है. अचानक पुलिस ने एक संदेहास्पद व्यक्ति की जांच की. पुलिस को बैग दिखाने के लिए मना किया. जिसपर संदेह बढ जाने के कारण पुलिस का संदेह बढ गया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली. पुलिस भी उसके पास इतने बडे पैमाने में मिले सोना चांदी को देखकर चकरा गये. जीएसटी अधिकारी की जांच के बाद उसकी हकीकात उजागर होगी. उस यात्री के पास एक बडा बैग था. पुलिस फिलहाल सोने, चांदी से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button