अकोला

कायमस्वरुप बिजली खंडित किए 2 लाख ग्राहकों की होगी जांच

अकोला/दि.1- अकोला परिमंडल अंतर्गत कायमस्वरुप बिजली आपूर्ति खंडित किए 2 लाख 39 हजार ग्राहकों की जांच के लिए महावितरण व्दारा अभियान चलाया जाने वाला है. इस अभियान के तहत जिन ग्राहकों व्दारा बकाया बिजली बिल अदा कर सहयोग किया गया, उन्हें तत्काल नया मीटर देकर बिजली आपूर्ति पूर्ववत की जाएगी. साथ ही बिजली चोरी होती दिखाई देने पर संबंधित ग्राहक पर मामला दर्ज करने के निर्देश मुख्य अभियंता दत्तात्रय पडलकर ने दिए है.
परिमंडल अंतर्गत अकोला, बुलढाणा और वाशिम जिले के 2 लाख 39 हजार ग्राहकों पर 223 करोड 85 लाख रुपए बकाया रहने से उनकी कायमस्वरुप बिजली आपूर्ति खंडित की गई है. इसके बावजूद संबंधित ग्राहक बकाया बिल अदा करने तैयार नहीं है. कायमस्वरुप बिजली आपूर्ति खंडित रहे अकोला जिले के 6, बुलढाणा जिले के 74 और वाशिम जिले के 12 ऐसे 92 ग्राहक बिजली चोरी करते पाए जाने पर उन पर विद्युत कानून के मुताबिक फौजदारी मामला दर्ज किया गया है. इसी तरह अप्रैल और मई माह में 2 हजार 745 ग्राहकों से 1 करोड 85 लाख रुपए का बकाया वसूल किया गया है.

Related Articles

Back to top button