अकोला

2 छात्रों की आत्महत्या

खामगांव व चिखली की घटना

अकोला/दि.4 – बुलढाणा जिले में अलग-अलग स्थानों पर 2 छात्रों ने आत्महत्या कर ली. खामगांव के अमन प्रकाश शर्मा नामक 20 वर्षीय छात्र ने जनुना तालाब में आत्महत्या की. अमन शर्मा 2 दिनों से लापता था. जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस थाने में दाखिल करायी थी. कल लापता अमन का शव जनुना तालाब परिसर में दिखाई दिया. इससे पहले इसी तालाब में उसकी तलाश की गई थी. लेकिन वह दिखाई नहीं दिया था. उसी तालाब में अमन की लाश पानी पर तैरते दिखी. अमन अभियांत्रिकी का छात्र था. दूसरी घटना में चिखली के निजी छात्रावास मेें शिवशंकर भास्कर लाड नामक 21 वर्षीय छात्र ने फांसी लागकर आत्महत्या कर ली. वह नर्सिंग कॉलेज का छात्र था. परीक्षा में कम अंक मिलने से उसने आत्महत्या कर ली, ऐसा बताया गया.

Back to top button