अकोला में 29 घंटे मेें 24 किलो मिटर महामार्ग की निर्मिति
गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड बनेगा
अकोला/दि.4– आझादी के अमृत महोत्सव पर अमरावती-अकोला राष्ट्रीय महामार्ग पर लोणी से मुर्तिजापूर तक का 75 किलो मिटर का रास्ता बिटूमिनस कांक्रिट से बनाया जा रहा है. 110 घंटों में यह काम पूर्ण करने का लक्ष्य राजपथ इंफ्रा नामक कंपनी ने रखा है. 3 जून की सुबह 7.30 बजे इस रास्ता निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ. विगत 29 घंटों में दोनों लेन मिलाकर 24 किलो मिटर का रास्ता तैयार किया गया है. 7 जून की शाम तक यह काम अखंडित शुरु रहेगा. जिसका गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम होगा.
राष्ट्रीय महामार्ग पर के अमरावती से नवापुर तक के रास्तें का निर्माण विगत 9 वर्ष से जारी है. कछूआ चाल से हो रहे इस निर्माण पर नागरिकों ने नाराजगी जाहीर की है. 2 ठेकेदारों ने यह काम अधूरा छोड दिया था. जिससे अब हायब्रिड एन्यूटी तत्व पर यह काम पूर्ण करने का निर्णय लिया गया. वर्ष 2021 में इस महामार्ग का काम 3 ठेकेदार कंपनियों को सौंपा गया. यह काम अभी प्रगति पथ पर है. इस काम को रफ्तार देने के लिए पहले चरण में 75 किलो मिटर का रास्ता अखंड रुप से बनाया जा रहा है, ऐसी जानकारी राष्ट्रीय महामार्ग के प्रकल्प संचालक विलास ब्राह्मणकर ने दी.