अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला आयकर रेड में 25 किलो सोना, करोडों की कैश मिली !

दूसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई

* कोरियर कंपनी के 6 ठिकानों पर रातभर रहे अफसर
अकोला/ दि. 16- आयकर विभाग नागपुर द्बारा अकोला के अशोक राज आंगडिया, दाल मिल उद्योजक और थोक सुपारी विक्रेता व कारोबारी पर बुधवार सुबह से शुरू की गई छापा मार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. काफी मात्रा में कागजात बरामद किए जाने का दावा अधिकारियों ने किया. इस कार्रवाई में 25 किलो सोना और करोडों की नकद रकम मिलने का भी दावा रिपोर्ट में किया जा रहा है.
कपडा मार्केट के अशोकराज आंगडिया कोरियर के कार्यालय और संचालक ठक्कर के नवरंग सोसायटी स्थित निवास, निकुंज गडिया के घर और कार्यालय एवं एमआयडीसी के दालमिल उद्यमी तथा थोक सुपारी व्यवसायी लोहडा के सिंधी कैम्प स्थित निवास, नये किराणा स्थित बाजार दुकान और एमआयडीसी स्थित दाल मिल पर एक साथ आयकर अधिकारी धमके.
खबर है कि उद्योजक रोहडा के यहां तलाशी और छानबीन दौरान एक बैग में करोडों की रकम और कुछ किलो सोना देखकर अधिकारी भी चकित रह गये थे. दाल मिल और दुकान से काफी कैश और महत्वपूर्ण कागजात मिलने की जानकारी रिपोर्ट में दी गई है.
अशोकराज आंगडिया कार्यालय में नकद लेन देन के बारे में कागजात और नकद रकम एवं निवासस्थान से बेहिसाबी मालमत्ता जब्त की गई है. समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई में तीन लोगों के घर से करोडों की कैश और माल जब्त किया गया है. निकुंज गडिया के यहां कार्रवाई की रकम का पता नहीं चल पाया है. तीनों स्थानों पर नकदी गिनने के लिए मशीनें उपलब्ध कराई गई. इस कार्रवाई में 50 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी रहने के साथ 4 जगहों पर रातभर डेरा डाला. अकोला पुलिस अधीक्षक से भेंट कर पुलिस बंदोबस्त के लिए कहा गया था. आयकर दस्ता अकोला में डेरा डाले होने से अब उसके रडार पर कौन है, यह देखनेवाली बात होगी.

Related Articles

Back to top button