अकोलाविदर्भ

अकोला में २५ नये पॉजीटिव, १ की मौत

मृतकों का आंकडा पहुंचा १०२ पर

 प्रतिनिधि/दि.२७ अकोला-अकोला में कोरोना संक्रमण का कहर थमने के संकेत दिखाई नहीं दे रहे और इस संक्रामक बीमारी का शिकार होनेवाले लोगोें की संख्या दिनोंदिन बढती जा रही है. साथ ही आये दिन यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है. जिसके तहत सोमवार को अकोला शहर में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई. वहीं २५ नये कोरोना संक्रमित पाये गये. जिसके चलते अकोला में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या २४३८ पर जा पहुंची है. वहीं अब तक यहां पर १०२ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. स्थानीय सरकारी मेडिकल कालेज की वीआरडीएल प्रयोगशाला से सोमवार को ३०७ थ्रोट स्वैब सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें से २५ लोगोें की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिनमें १४ महिलाओं व ११ पुरूषों का समावेश रहा. पॉजीटिव पाये गये मरीजों में तेल्हारा तहसील के राणेगांव निवासी ४, हिवरखेड निवासी ४, पलसोबढे गांव निवासी ४, बोरगांव मंजू गांव निवासी ३, खदान परिसर निवासी २, नित्यानंद नगर निवासी २, पुराना शहर निवासी २ तथा शिवनी, शंकरनगर, तारफैल व निपाना कोठारी परिसर निवासी एक-एक व्यक्ति का समावेश रहा. वहीं दूसरी ओर रविवार २६ जुलाई की देर रात खैर मोहम्मद प्लॉट परिसर निवासी ४० वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस महिला को विगत १८ जुलाई को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया था. बता दें कि, अकोला जिले में अब तक कुल २४३८ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से १०२ मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं १९८० मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती. जिसके चलते उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है और फिलहाल कोविड अस्पताल में ३५६ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी है. इस आशय की जानकारी अकोला जिला प्रशासन द्वारा दी गई है. बॉ्नस * पश्चिम विदर्भ में सर्वाधिक मौते अकोला में यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि पश्चिम विदर्भ के पांच जिलों में अब तक कोरोना के कुल ६ हजार ३९१ मरीज पाये गये है. जिनमें से २१३ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें सर्वाधिक १०२ मौतें अकोला जिले में हुई है. इसके से अधिकांश कोरोना संक्रमित मरीजों की आयु ५० से ७० वर्ष के बीच थी. साथ ही इस मरीजों में मधुमेह, अस्थमा, उच्च रक्तदाब व मूत्रqपड से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं भी थी. हालांकि इसमें भी राहतवाली बात यह है कि, अकोला में अब तक कोरोना संक्रमित पाये गये कुल मरीजों में से १९८० यानी ७५.४० फीसदी मरीज ठीक होकर अपने घर चले गये है. इस मामले में अकोला समूचे राज्य में चौथे स्थान पर है.  वाशिम में स्थिति नियंत्रित इस समय समूचे विदर्भ में कोरोना का संक्रमण बडी तेजी से फैल रहा था. इस समय मई माह तक वाशिम जिले में कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं था. इसके बाद जून व जुलाई माह में यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढनी शुरू हुई. qकतु इसके बावजूद यहां पर अन्य जिलों की तुलना में स्थिति नियंत्रण में है. वाशिम जिले में अब तक कोरोना के कुल ५३१ संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से ९ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं २९५ लोग कोरोना मुक्त हो चुके है. इस समय वाशिम में २४२ एक्टिव पॉजीटिव मरीज है.  बुलडाणा ने पार किया १००० का आंकडा यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि पश्चिम विदर्भ में कोरोना का सबसे पहला मरीज बुलडाणा जिले में पाया गया था. हालांकि इसके बाद जून माह तक बुलडाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी सुस्त रही और जून व जुलाई माह में तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढनी शुरू हुई. यहां पर अब तक कुल १००५ कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जिसमें से २५ लोगोें की इस संक्रमण के चलते मौत हो गयी है. वहीं बुलडाणा में ६५३ लोग कोरोनामुक्त हुए है और इस वक्त बुलडाणा में ३२७ एक्टिव पॉजीटिव मरीज है. बॉ्नस * कोरोना मृत्यु मामले में अमरावती दूसरे स्थान पर यहां यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि, पश्चिम विदर्भ में कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले में अमरावती जिला दूसरे स्थान पर है. जहां पर अब तक कुल ४९ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. वहीं समूचे विदर्भ में नागपुर कोरोना मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है. जहां पर अब तक कुल ८६ कोरोना संक्रमितों ने दम तोडा है. इसके अलावा यवतमाल में २८, वर्धा में ९, गोंदिया में ३, गडचिरोली में १ कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button