अकोला

तस्करी करते समय 296.40 क्विंटल चावल बरामद

अपराध शाखा पुलिस के दल की कार्रवाई

अकोला/दि.4 – ग्रामीण भागों से सरकारी चावल इकठ्ठा कर उसे ट्रक के माध्यम से खुले बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा है. ऐसी गुप्त जानकारी अपराध शाखा पुलिस दल को मिली. जिसके आधार पर जिला आपूर्ति अधिकारी को सूचना देकर दोनों विभाग ने संयुक्त रुप से छापा मारते हुए 296.40 क्विंटल सरकारी चावल बरामद किया. यह कार्रवाई एमआईडीसी के प्लॉट क्रमांक 43 में की गई.
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमएच 27 डीएक्स 3211 ने 296.40 क्विंटल चावल भरा हुआ था. छापामार कार्रवाई में 5 लाख 3 हजार 880 रुपए का चावल व ट्रक इस तरह 25 लाख 3 हजार 880 रुपए किमत का माल बरामद किया. साथ ही ट्रक चालक आसिफ उर्फ नसीब खान (31, पुरानी बस्ती) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ ईसीएक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक संदीप घोगे, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव व उनके दल ने की.

Related Articles

Back to top button