अकोला

क्रिकेट मैच पर सट्टाबाजी करने वाले 3 गिरफ्तार

एसपी के विशेष दल की कार्रवाई

अकोला/प्रतिनिधि दि.३ – इंडियन प्रिमियर लिग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स व सनराईजर्स हैदराबाद के बीच शुरु रहने वाले क्रिकेट मैच पर सट्टे की लेनदेन करने वाले अकोट फैल की तीन लोगों को पुलिस निरीक्षक जी श्रीधर के दल ने हिरासत में लिया है. उनके पास से टीवी, मोबाइल व नगद रकम जब्त की गई.
अकोट फैल पुलिस थाना क्षेत्र के निवाली शेख नफीस शेख मुसा, गुलाम फारुख गुलाम नुर व शैलश तुलचंद मेश्राम (सभी अकोट फैल) यह तीनों इसी परिसर में रहने वाले सुपर फाईन टेलर इस दुकान से आईपीएल क्रिकेट मैच पर बडी मात्रा में सट्टा बाजार चला रहे है, इस तरह की जानकारी शहर पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के विशेष दल के प्रमुख विलास पाटिल को मिली. इस जानकारी पर पाटिल ने नजर रखकर अकोट फैल के भितरी सुपर फाईन टेलर इस दुकान पर छापा मारा. उसके बाद यहां से टीवी मोबाइल की सहायता से सट्टा लगाने के लिए रहने वाला यंत्र, एक रिमोट तथा नगद रकम इस तरह कुल 50 हजार रुपए का माल जब्त किया है. इन तीनों के खिलाफ अकोट फैल पुलिस थाने में जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया.

Back to top button