अकोला

पश्चिम विदर्भ को तीसरे चरण में 3 लाख वैक्सीन

  • रविवार को टीकाकरण में अल्प प्रतिसाद

अकोला प्रतिनिधि/दि.१५ – पश्चिम विदर्भ के पांच जिलो में टीकाकरण के तीसरे चरण में तीन लाख से अधिक वैक्सीन दी गई है. इसके पहले 93 हजार उसके पश्चात और 2 लाख 41 हजार 280 वैक्सीन प्राप्त हुई थी. जिसमें कोविडशिल्ड व कोवैक्सीन का समावेश था. टीकाकरण के तीसरे चरण में 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले जेष्ठ नागरिकों को तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले बीमार व्यक्तियों से टीकाकरण की शुरुआत की गई थी.
शासकीय व निजी अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र शुुरु कर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी जिसमें नागरिकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. टीकाकरण के तीसरे चरण में पश्चिम विदर्भ में 93 हजार वैक्सीन प्राप्त हुई थी. पिछले सप्ताह और 2 लाख 41 हजार वैक्सीन प्राप्त हुई. जिसमें 1 लाख 54 हजार कोविडशिल्ड तथा 97 हजार 280 कोवैक्सीन का समावेश है. पश्चिम विदर्भ के अमरावती जिले में 38 हजार, अकोला में 22 हजार, वाशिम में 16 हजार, बुलढाणा व यवतमाल में 34 हजार कोविडशिल्ड का वितरण किया जाएगा.

Back to top button