अकोला

मूसलाधार बारिश के बाद बाढ में फंसे 30 बच्चें, ग्रामवासियों ने लगाई जान की बाजी

अकोला- दि.11  अकोला में कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. मंगलवार को जिले के खिरपुरी परिसर में हुई बारिश के कारण रिधोरा नाले में आयी बाढ के कारण 30 बच्चें अटक गए थे. उन सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकालने के बाद ग्रामवासियों सहित प्रशासन ने राहत की सांस ली है. अकोला के रिधोरा निवासी यह बच्चें भुलाबाई विसर्जित करने के लिए नाला पार कर खेत में गए थे. तब यह घटना घटी थी.
अकोला में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. इस कारण नदी-नालों में बाढ आ गई है. बारिश के कारण रिधोरा गांव के पीछे नाले में बाढ आ गई. इस नाले पर के छोटे पुल पर से पानी बह रहा था, इस कारण रिधोरा गांव के 30 बच्चें अटक गए थे. यह सभी बच्चें सुबह के समय भुलाबाई को विसर्जित करने गांव के पास खेत तालाब में गए थे. उस समय नाले में पानी नहीं था, लेकिन खिरपुरी में हुई अतिवृष्टि के कारण इस नाले में बाढ आ गई. यह सभी बच्चे विसर्जन के बाद घर की तरफ रवाना हुए तब पुल पर से पानी बहता रहने से काफी भयभीत हो गए थे. आखिरकार उन्हें ग्रामवासियों की सहायता से सकुशल बाहर निकाला गया. सभी बच्चे नाले में आयी बाढ के कारण फंसे रहने की जानकारी हवा की तरह फैली. पटवारी प्रशांत गुले, पुलिस पाटील जय देशमुख, सरपंच संजय अघडते, सहायता दल के नितीन देशमुख ने परिस्थिति की समीक्षा करते हुए बच्चों को सकुशल निकालने के लिए उपाय योजना शुरु की. इसी कारण सभी बच्चें सहिसलामत बाहर आ पाये. इन सभी बच्चों रस्सी बांधकर बाहर निकाला गया.

Related Articles

Back to top button