अकोला-खंडवा लाइन के लिए 305 करोड
वित्त मंत्री ने किया बजट में प्रावधान
* खंडवा-महू लाइन के लिए भी इतना ही आवंटन
अकोला/दि. 3-अनेक वर्षो से मीटर से ब्राडगेज में रुपांतर की प्रतीक्षा कर रही अकोला-खंडवा 203 किमी रेललाइन के लिए अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 305 करोड का प्रावधान किया है. समाचार के अनुसार खंडवा-महू लाइन के आमान परिवर्तन के लिए भी इतनी ही राशि दी गई है. पश्चिम विदर्भ को मध्य प्रदेश और राजस्थान से जोडनेवाली पुरानी मीटर गेज लाइन पिछले 10 वर्षो से बंद पडी है. उसके आमान परिवर्तन की मांग अनेक वर्षो से हो रही है. अब प्रस्ताव आगे बढे हैं.
* 29 किमी का फेरा बढा
मेलघाट के अतिसंरक्षित वन और बाघ प्रकल्प के बफर जोन के कारण खंडवा रेल लाइन को बुलढाणा जिले से किया जा रहा है. अब रेललाइन मेलघाट प्रकल्प के बाहर से तुकईथड से खिकरी, खकनार, उसरनी, जामोद, सोनाला, हिवरखेड से अडगांव जाएगी. मीटर गेज के समय अकोला-खंडवा लाइन का फासला 174 किमी था. अब 29 किमी बढकर 203 किमी हो गया है. फिलहाल रेललाइन के लिए भूसंपादन किया जा रहा है. मार्ग का प्रमुख टप्पा अकोट-अमलाखुर्द दौरान 78 किमी मीटर गेज से ब्राडगेज में बदलने का काम वनविभाग के कारण अटका पडा था. अब मार्ग में बदलाव किए जाने से वह दिक्कत दूर हो गई है.