अकोला से गुप्त धन निकालने आये ९ लोग जींतूर में गिरफ्तार
(arrested) तीन दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश
प्रतिनिधि/ दि.१९
परभणी – एक व्यापारी के कहने पर अकोला से जिंतूर तहसील के एक गांव में जमीन में गडा कथित गुप्तधन निकालने के लिए आये गिरोह के ९ आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार के दिन गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने पर अदालत ने मांत्रिक, व्यापारी समेत ९ आरोपियों को तीन दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए. जिंतूर शहर के एक व्यापारी ने जिंतूर के पास स्थित देवगांव परिसर में गुप्त धन होने की कथित जानकारी के अनुसार अकोला से बुलवाई मांत्रिक की टोली सोमवार तडके एक वाहन से शहर में पहुंची. इस समय पेट्रोलिंग कर रहे फौजदार रवि मुंडे व उनके सहयोगी पुलिस कर्मचारियों को उनकी संदेहास्पद हलचल दिखाई दी तब उन्होंने वाहन की तलाशी ली, जिसमें जमीन खोदने व पूजा की सामग्री मिली तब पुलिस ने मांत्रिक समेत उसके साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तब सारा मामला सामने आया. इस बारे में पुलिस की शिकायत पर देर रात के समय पुलिस थाने में जींतूर के व्यापारी अब्दुल रज्जाक जफर अली व मांत्रिक रमेश जंजाल, वाहन चालक अश्रीवन नेमाडे, तुषार रोकडे, दिलीप अढाव, शुभम पाटिल, करन ठाकुर, मोहम्मद इब्राहीम ( सभी अकोला) के खिलाफ जादूटोणा कानून की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर दूसरे दिन सभी आरोपियों न्यायालय में पेश किया. इसपर अदालत ने उन्हें २० अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.