अकोला/दि.६ – स्थानीय एमआईडीसी स्थित दाल मिल संचालक तुषार संतोष गोयनका को ४४ लाख रुपए का चुना लगाने वाले ब्रोकर अंकीत पंचमिया को अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अदालत ने आरोपी को पांच दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से दलाल अंकीत पंचमिया एमआईडीसी की दाल मिल से दाल बाजार में बेचने का काम करता था. इससे होने वाली दलाली उसकी आय का माध्यम थी. ऐसे में दालमिल संचालक तुषार गोयंका भी अंकित के संपर्क में आये. सुरुआत में दोनों के बीच का व्यवहार ठीक चलता रहा, लेकिन बाद में ब्रोकर अंकित पंचमिया ने दाल तो ले लिया, लेकिन उसको बेचने के बाद गोयनका को पैसे नहीं दिया. रुपए को लेकर गोयनका ने आरोपी से पूछताछ की तब आरोपी ने टालमटोल जवाब दिये. इससे तुषार गोयनका को धोकाधडी होने की बात समझ में आयी. उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने तहकीकात के बाद आरोपी अंकित पंचमिया को गिरफ्तार किया. न्यायालय में पेश करने के बाद अदालत ने पांच दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.