अकोला/ दि. 10 – माना पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले कवठा सोपीनाथ गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 49 गांजे के पेड जब्त किये.
मिली जानकारी के अनुसार कवठा सोपीनाथ गांव में रहने वाले दिपक गवई ने अपने खेत में गांजे की खेती उगाई थी. इस बारे में माना पुलिस थाना निरीक्षक कैलास भगत को जानकारी मिली. इसके बाद मामले की जांचपडताल करने के लिए पुलिस कर्मियों को घटनास्थल भेजा. उसके बाद पुलिस निरीक्षक ने तहसीलदार बनसोडे, दो पंच और सहयोगी कर्मी नंदकिशोर टीकार, बाभुलकर, जय मंडावरे, उमेश हरमकर, नलावडे, सरोदे, खाडे, राजू डोंगरे तथा दंदी के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान आरोपी के घर के आंगन में 4 तथा खेत से 45 पौधे कुल 2 किलो 540 ग्राम गांजा मूल्य 25 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया गया. वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई.