अकोला

50 फीट गहरे कुएं में गिरे हिरन को सुरक्षित निकाला

बाखराबाद खेत परिसर की घटना

अकोला- / दि. 10 तहसील के बाखराबाद खेत परिसर स्थित एक 50 फीट गहरे सुखे कुएं में गिरे एक हिरन को सुरक्षित बाहर निकालकर वन विभाग व ग्रामवासियों ने उसे जीवनदान दिया. यह घटना कल मंगलवार की दोपहर घटी.
फिलहाल खेतों में विभिन्न फसले लहलहा रही है. इसकी चराई करने के उद्देश्य से हिरनों के बडे-बडे झुंड खेतों में दिखाई देते है. कई खेतों में बगैर सुरक्षा दीवाल वाले कुएं हैं. झाडियां बढ जाने के कारण ऐसे कुएं आसानी से नहीं दिखाई देते है. बाखराबाद में संजय माली के खेत का ऐसा ही 50 फीट गहरा सुखा कुआ है. मंगलवार को उस कुएं में एक हिरन गिर जाने की जानकारी वन विभाग को मिली. वन परिक्षेत्र अधिकारी ओवे ने तत्काल रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंचाया. मानद वन्यजीव रक्षक बाल कालणे, वनरक्षक बेलसरे, यशपाल इंगोले, गजानन म्हातारमारे, अक्षय खंडारे का दल मौके पर पहुंचा. उन्हें कुएं में गिरा हुआ हिरन दिखाई दिया. टीम ने तत्काल हिरन को जुगत भिडाकर कुएं से बाहर निकाला. इस काम में दिनेश सूर्यवंशी, रामदास भोसले ने सहायता की. रेस्क्यू ऑपरेशन के समय गांववासियों की काफी भीड इकट्ठा हो गई थी. कुएं से बाहर निकलते ही हिरन खेत में तेजी से भाग निकला. कुएं की सुरक्षा दीवार लगाई जाए, ऐसा आह्वान वन विभाग व्दारा किसानों से किया गया.

Related Articles

Back to top button