अकोला

नाबालिग लडकी का अपहरण कर बलात्कार करने वाले 6 गिरफ्तार

माना पुलिस थाना क्षेत्र की घटना, 5 आरोपी जेल रवाना

मुर्तिजापुर/ दि.30– तहसील के माना पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव की 16 वर्षीय लडकी का अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में 6 आरोपियों को माना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से 5 आरोपियों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किया गया है. मुख्य आरोपी गजानन तायडे को 31 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश अदालत ने दिये है.
गजानन उर्फ गोलू बालू तायडे (21, ऐंडली, तहसील मुर्तिजापुर) ने 16 वर्षीय नाबालिग लडकी का अपहरण किया, ऐसी शिकायत 11 जनवरी को पीडित लडकी के पालकों ने माना पुलिस थाने में दर्ज की. इससे पहले ही आरोपी गजानन तायडे नाबालिग लडकी को लेकर फरार हो गया था. प्राथमिक तौर पर वह मुंबई में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. अकोला सायबर अपराध शाखा पुलिस की सहायता से आरोपी की झारखंड में भी खोज शुरु की. इसमें पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष राउत के मार्गदर्शन में थानेदार कैैलास भगत ने एक दल तैयार कर आरोपी को पीडित युवती के साथ कर्नाटक राज्य से गिरफ्तार कर वहां के तुरुवेकेरे स्थित अदालत में पेश कर ट्राझिंट रिमांड लेकर माना लाया गया. गजानन तायडे को अपराध में सहायता करने वाले आरोपी योगेश विठ्ठलराव वानखडे (आमला, तहसील दर्यापुर), ऐंडली निवासी एक महिला, मिलिंद देविदास खडसे (भागेरथी कॉम्प्लेक्स बदलापुर, पश्चिम ठाणे), कैलाश शंकर तायडे (वार्ड क्रमांक दो, अमरावती), अमोल शंकरराव चव्हाण (बिलौना, तहसील अचलपुर) को गिरफ्तार किया गया. उन्हें न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किया गया है. आरोपियों के खिलाफ दफा 363, 366, 376, 109, 212, बालकों के लैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया है. थानेदार कैलाश भगत के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक घनश्याम पाटील, जयकुमार मंडावरे, आकाश काले, वनिता चव्हाण आदि की टीम ने यह कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button