अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ
दूषित पानी पीने से 60 महिला पुलिस कर्मियों को विषबाधा
अकोला के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की घटना
अकोला/दि.30 – स्थानीय पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में दूषित पानी पीने की वजह से करीब 60 से अधिक महिला पुलिस कर्मियों को तबीयत बिगड गई. यह बात ध्यान में आते ही सभी महिला पुलिस कर्मियों को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद सभी को एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इन सभी महिला पुलिस कर्मियों को दूषित पानी पीने की वजह से जी मचलाने व उलटी होने की समस्या हो रही थी. साथ ही इन सभी महिला पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टरों ने यह निष्कर्ष भी निकाला कि, संभवत: इन महिला पुलिस कर्मियों को दूषित पानी के साथ-साथ तेज धूप की वजह से भी स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत हुई है.