अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

कूलर का करंट लगने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत

अकोला के शिवसेना कालोनी की घटना

अकोला/दि.6 – स्थानीय शिवसेना कालोनी में गत रोज कूलर में प्रवाहित रहने वाले विद्युत करंट का शॉक लगने की वजह से 7 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शिवसेना वसाहत निवासी पूर्व पार्षद अमोल गोगे की 7 वर्षीय बच्ची युक्ति गोगे घर में रखे कूलर के पास खेल रही थी. इस समय कूलर में लगे बटनों में से एक बटन का वायर कटा हुआ था. जिसकी वजह से कूलर में विद्युत करंट प्रवाहित था और इसी कूलर को खेलते-खेलते युक्ति गोगे ने स्पर्श कर लिया. जिसके बाद उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना के समय युक्ति के माता पिता एवं अन्य परिजन घर में ही थे. परंतु उनके ध्यान में आने तक काफी समय बीत चुका था. पश्चात परिजनों एवं परिसर के लोगों ने युक्ति को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही पुराना शहर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.

Back to top button