अकोला प्रतिनिधि/दि.२० – पिछले कुछ दिनों में कोरोना संसर्ग हुए मरीजों की बढती संख्या को देख जिले में कोरोना का नया स्ट्रेन ‘म्यूटेट’ का संसर्ग हुआ रहने का डर व्यक्त किया जा रहा है.
यह कहीं बदला हुआ विषाणु तो नहीं है, इसकी जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 75 सैंपल पुने स्थित नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरलाजी के पास भेजे गये है. इस तरह की जानकारी मिली है. सैंपल की रिपोर्ट आगामी दो से तीन दिनों में मिलने की संभावना है. तब तक खबरदारी बरतने का आवाहन लोगों की ओर से किया गया है.
सप्ताहभर में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. अमरावती, यवतमाल के साथ-साथ अकोला में भी संसर्ग हुए मरीजों की संख्या दुगनी बढने से जिले में कोरोना का नया म्यूटेट स्ट्रेन रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. विषाणु में हुए जनकीय बदलाव व संसर्ग देख 75 कोविड मरीजों के सैंपल वैद्यकीय जांच के लिए पुने स्थित एनआईवी में भेजे गये म्यूटेट स्ट्रेन का संसर्ग हुए मरीजों के संपर्क में आया हुए व्यक्ति को 24 घंटे में उसके लक्षण दिखाई देते है. जिसमें सर्दी, सुखी खांसी, बुखार आना, ऑक्सिजन का स्तर कम होना आदि लक्षणों का समावेश है.