अकोला

इंगले बांधव के घर लगी भीषण आग

45 क्विंटल कपास जलकर खांक

अडगांव खुर्द की घटना, शार्टसर्किट होने का अनुमान
अकोला/ दि.11 – अकोला जिले के अकोट तहसील में अडगांव खुर्द निवासी वासुदेव इंगले और लक्ष्मण इंगले नामक दो सगे भाईयों के घर में अचानक भीषण आग लग गई. इस आग में घर में रखा करीब 40 से 45 क्विेंटल कपास जलकर खाक हो गया. घर के छप्पर समेत दोनों का घर आग में जलकर खाक हो गया. जिससे घर में रखे कपडे, बिछोने, कुलर, अलमारी, सोने के गहने, नगद 15 हजार रुपए आग में जल गए. यह आग शार्टसर्किट की वजह से लगने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार दोनों भाईयों का परिवार गहरी नींद में सो रहा था. तडके 4 बजे उनके घर में धुआं उठने लगा, तत्काल परिवार के लोग घर से बाहर निकल और आग बुझाने का प्रयास शुरु किया. घर में इकट्ठा कर रखे करीब 45 क्विंटल कपास बचाने के लिए भागदौड करने लगे. परंतु देखते ही देखते आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया. उस आग ने दोनों भाईयों के घर और संपूर्ण सामग्री को अपने आघोश में भर लिया, जिससे घर का पुरा सामान जलकर खाक हो गया. पटवारी व सरपंच ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया, जिसमें 4 से 5 लाख रुपए का नुकसान दर्शाया गया.

Back to top button