गुस्से में घर से निकली नाबालिग मिली जलगांव के बालगृह में
अकोला पुलिस ने खोज निकाला अकोट तहसील की लडकी को
अकोला/दि.1 – गुस्से में आकर अपना घर छोडकर चली जाने वाली अकोट तहसील की एक 11 वर्षीय नाबालिग लडकी को 8 माह बाद अकोला पुलिस के अनैतिक मानवी वाहतुक कक्ष ने खोज निकाला है. राज्य के कई शहरों में चलाये गये खोज अभियान के बाद उक्त नाबालिग युवती जलगांव खानदेश के बालगृह में रहने की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने उक्त बालसुधारगृह से उस नाबालिग लडकी को अपने कब्जे में लिया और उसे उसके परिजनों के हवाले किया.
जानकारी के मुताबिक अकोट तहसील में रहने वाली 11 वर्षीय नाबालिग लडकी गुस्से में आकर अपने घर से कही चली गई थी. जिसकी गुमशुदगी को लेकर उसके माता-पिता ने 16 सितंबर 2023 को अकोट शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद उक्त नाबालिग लडकी का कही कोई पता नहीं चला. जिसके चलते यह मामला अनैतिक मानवी वाहतुक कक्ष के पास जांच हेतु हस्तांतरीत किया गया और इस कक्ष के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुंबई, पुणे व संभाजी नगर सहित विविध शहरों में इस बच्ची की खोजबीन की लेकिन इसका भी कोई उपयोग नहीं हुआ. इसी दौरान उक्त नाबालिग बच्ची जलगांव खानदेश के बालसुधार गृह में रहने की जानकारी इस कक्ष को मिली, तो जांच पथक ने जलगांव खानदेश की बालकल्याण समिति के अध्यक्ष के साथ संपर्क साधते हुए इस बच्ची के बारे में जानकारी हासिल की तथा उसकी पहचान को लेकर पृष्टि करने के साथ ही इस बारे में उसके परिजनों को सूचित किया गया. जिसके बाद तमाम जरुरी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए पुलिस के दल ने उस बच्ची को अपने साथ अकोला लाया एवं उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया. इस समय मेहनत मजदूरी करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले उक्त बच्ची के अभिभावक काफी खुश हो गये.