अकोलामहाराष्ट्रविदर्भ

दौडती रेल से गिरी वृध्द महिला की बची जान

रेलवे पुलिस की सतर्कता से मिला जीवनदान

* अकोला रेलवे प्लेटफॉर्म की घटना, सीसीटीवी कैमेरे में कैद
अकोला/ दि. 28- दौडती रेलगाडी से उतरने का प्रयास करते समय प्लेटफॉर्म पर गिरी वृध्द महिला को रेलवे पुलिस की सतर्कता के कारण जान बची. यह घटना अकोला रेलवे स्टेशन पर कल रात काचीगुडा एक्सप्रेस में घटी. रेलगाडी से गिरते हुए समझ आते ही रेलवे पुलिस कर्मचारी ने दौडकर महिला को रेलगाडी से दूर हटाया. इस हादसे में वह भी प्लेटफॉर्म पर गिर गया था. रेलवे पुलिस की वजह से बडा अनर्थ टला, वृध्द महिला को जीवनदान मिला. यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
बीती रात 8 बजे अकोला रेलवे स्टेशन पर ड्युटी पर तैनात आरपीएफ जवान बी. आर. धुर्वे को दौडती रेल गाडी से प्लेटफॉर्म पर एक महिला गिरती हुई दिखाई दी. उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर वह महिला को रेलगाडी के नीचे जाने से पहले ही खिच लिया. यह देखकर अन्य लोग भी बचाने दौड पडे. वक्त रहते दिखाई सतर्कता के चलते उस वृध्द महिला की जान बच गई. धुर्वे ने दिखाई हिम्मत की सभी ने प्रशंसा की. रेलगाडी क्रमांक 17641 काचीगुडा एक्सप्रेस अकोला रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी. इस दौरान एक यात्री महिला ने रेलगाडी से उतरने का प्रयास किया. परंतु उसका संतुलन बिगड जाने के कारण रेलगाडी के दरवाजे से वह प्लेटफॉर्म पर नीचे गिरी. गिरते समय वह रेलगाडी के नीचे जाने ही वाली थी कि, प्लेटफॉर्म की सिढियां उतर रहे रेल पुलिस कर्मचारी धुर्वे को वह महिला गिरते हुए दिखाई दी. उन्होंने इतने तेज गति से सतर्कता बताई, जिसके चलते महिला की जान बच पायी.

Related Articles

Back to top button