अकोला /दि. 15– मकर संक्रांती के दिन शहर में मंगलवार 14 जनवरी की शाम शोक छा गया. दुपहिया से जा रहे एक व्यक्ति की चायना मांजा से गला कटने के कारण मृत्यु हो गई. मृतक का नाम अकोट फैल निवासी किरण प्रकाश सोनवने है.
शहर में पतंगोत्सव बडे उत्साह से मनाया जाता है. इस वर्ष मनपा और पुलिस प्रशासन ने नायलॉन मांजा बिक्री पर रोक लगाने का काफी प्रयास किया फिर चोरी-छिपे चायना मांजा की बिक्री शुरु ही थी. मंगलवार की शाम 5 बजे नेहरु पार्क के निकट एनसीसी कार्यालय के पास से किरण सोनवने मोटर साइकिल से जा रहा था. उतने में उसके सामने से पतंग उडती हुई आई और कुछ ही पल में पतंग का मांजा उसके गले में फंस गया. हवा के कारण मांजा खिंचता चला गया और उसका गला चिरने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घटनास्थल पर वह खून से लथपथ होकर गिर पडा. नागरिक और ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल उसे अकोला के सर्वोच्च अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी हवा की तरह शहर में फैल गई और चारों तरफ शोक व्याप्त हो गया.
* नागरिक ही जिम्मेदार
चायना मांजा के लिए नागरिक ही जिम्मेदार है. पतंग उडाना अच्छा है, लेकिन बच्चों को अथवा अपने घर पर मांजा चायना का नहीं रहना चाहिए इस बाबत पालकों ने ध्यान रखना चाहिए. चायना मांजा के कारण आम नागरिकों की जान खतरे में नहीं आनी चाहिए. इस बाबत सभी नागरिकों को समझना चाहिए. पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही है, लेकिन नागरिक भी अपना कर्तव्य निभाएं, ताकि किसी की जान न जाए.
– पराग गवई, रुग्णसेवक.
* पुलिस ने करनी चाहिए कडी कार्रवाई
मांजे के कारण गला कटने एक व्यक्ति की जान चली गई. यह काफी दुखदायी घटना है. मांजा विक्रेता पर काफी दिन कार्रवाई शुरु थी, यह सुना था. लेकिन यह कार्रवाई कडी नहीं हुई, ऐसा कहना पडेगा. पुलिस ने अभी भी जांच कर पाबंदी के लिए कडे कदम उठाने चाहिए. ताकि और किसी की जान न जाए.
– नंदकिशोर गिरी, वरिष्ठ नागरिक.
* यह प्रशासन की विफलता
नायलॉन मांजे के कारण आम नागरिक की जान जाने की नौबत आना यानी प्रशासन की विफलता है. अभी भी खुलेआम मांजे की बिक्री शुरु है. समय नहीं गया है. तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.
– मोहन मानकर, पुराना शहर.
* विक्रेताओं पर करें कार्रवाई
नायलॉन मांजा के कारण निरपराध व्यक्ति की जान जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी निष्पाप बेटे, पति, पिता की यदि इस तरह मांजे के कारण जान जाती होगी तो ऐसे अघोरी मांजा विक्रेताओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए.
– एड. गोपाल पाटिल गावंडे, डाबकी रोड.