अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर चायवाले की मौत

अकोला शहर की घटना

अकोला /दि. 13- स्थानीय नया किराणा मार्केट में हमेशा की तरह अपने ग्राहकों को चाय पहुंचाने हेतु जा रहे एक बुजुर्ग चाय विक्रेता को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारकर कूचल दिया. इस हादसे में रामदास श्रीराम रत्नाले नामक चाय विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक शिवसेना वसाहत में रहनेवाले रामदास रत्नाले की किराणा मार्केट के पास चाय की टपरी है और वे रोजाना की तरह बाजार में अपने ग्राहकों को चाय पहुंचाने के लिए जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ढंग से सडक पर चल रहे ट्रक क्रमांक एमएच-30/बीडी/7757 ने रामदास रत्नाले को टक्कर मारकर कूचल दिया. इस समय ट्रक के पहियों के नीचे बुरी तरह से कूचले जाने के चलते रामदास रत्नाले की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन मौके पर छोडकर भाग निकला. पश्चात पुराना शहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया.

Back to top button