बीयर लेकर जा रही गाडी हुई पलटी
नागरिकों ने बीयर की बोतल लूटने की भीड

* शराबियों ने सडक पर ही शुरु किया सेवन
अकोला /दि.17- अकोला एमआईडीसी परिसर से बीयर लेकर जाने वाला वाहन खडकी परिसर के राष्ट्रीय महामार्ग के पुल पर पलटी हो गया. इस अवसर पर परिसर के नागरिकों ने चालक और वाहक को सहायता करने की बजाय बीयर लूटने के लिए भीड कर दी. इस दुर्घटना में चालक और वाहन मामूली रुप से घायल हो गये. लेकिन दुर्घटना देखकर सहायता करने की बजाय इकठ्ठा हुई भीड बीयर लेकर भाग रही थी. वहीं कुछ लोग सडक पर बीयर का आस्वाद ले रहे थे. इस घटना के कारण इंसानियत पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो गया है. कुछ समय बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची, तब नागरिक वहां से भाग गये, लेकिन तब तक बीयर की गाडी लूटकर खाली कर दी गई थी. मामले की जांच आगे पुलिस कर रही है.
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी सचिन हुंडीवाले ने बताया कि, यह दुर्घटना शाम को 4.15 के दौरान घटित हुई. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद सचिन जब वहां पहुंचा, तो बीयर और शराब से भरा ट्रक पलटी हो गया था. सचिन ने चालक और वाहक को बचाने का प्रयास किया. दुर्घटना में भाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन हादसे के कुछ समय बाद ही नागरिकों की भीड उमड पडी. सचिन को लगा कि, नागरिक घायलों की सहायता के लिए आ रहे है. लेकिन वैसा नहीं हुआ. सभी लोग सडकों पर गिरी बीयर और शराब की बोतले लेकर भागने लगे. किसी भी नागरिक ने इंसानियत के खातीर यह नहीं पूछा कि, चालक और वाहक ज्यादा गंभीर तो नहीं है. नागरिक बीयर के बक्से लेकर भाग रहे थे, ऐसा प्रत्यक्षदर्शी सचिन हुंडीवाले ने कहा.