अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली महिला की हत्या

पहले गला दबाया फिर सडक पर सिर पटका

* अकोला शहर के जुना हिंगणा मार्ग की घटना
* दो माह पुराने विवाद के चलते हुई वारदात
अकोला/दि.7 – अपने घर से मॉर्निंग वॉक हेतु बाहर निकली एक महिला की गला घोटने के साथ ही उसका सिर रास्ते पर पटककर उसकी निर्मम हत्या किये जाने की घटना आज मंगलवार 7 जनवरी को सुबह 7 बजे के दौरान शहर के पुराना हिंगणा मार्ग पर घटित हुई. विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, इस समय मृतक महिला के साथ कुछ अन्य महिलाएं व परिसरवासी पुरुष भी मॉनिंग वॉक करने हेतु साथ निकले थे. जिन्होंने उक्त महिला को बचाने का प्रयास भी किया. लेकिन इसके बावजूद धीरज चुंगडे नामक आरोपी ने सविता विजय ताथोड नामक 46 वर्षीय महिला को मौत के घाट उतार दिया और वह वहां से फरार हो गया.
इस संदर्भ मेें मिली जानकारी के मुताबिक दो माह पूर्व ताथोड एवं चुंगडे परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने के साथ ही मारपीट भ्ी हुई थी. जिसे लेकर दोनों परिवारों की ओर से परस्पर विरोधी शिकायतें भी दर्ज कराई गई थी. संभवत: इसी बात का गुस्सा आरोपी धीरज चुंगडे के मन में कायम था. जिसके चलते उसने आज सुबह मॉर्निंग वॉक हेतु हमेशा की तरह अपने घर से बाहर निकली सविता ताथोड का रास्ता रोका और सविता ताथोड का गला दबाते हुए उन्हें नीचे गिराकर उनका सिर रास्ते पर पटक दिया. इस समय सविता ताथोड के साथ मौजूद एक अन्य महिला व परिसर में ही रहने वाले पुरुष ने सविता ताथोड को बचाने का असफल प्रयास किया. लेकिन तब तक गंभीर रुप से घायल सविता ताथोड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही पुराना शहर पुलिस स्टेशन व अपराध शाखा के दल तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. साथ ही आरोपी की खोज हेतु श्वान पथक को भी बुलाया गया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपी का कही कोई पता नहीं चल पाया था.

Back to top button