अकोलामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

बंदर के कूदने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत

अकोला-पातूर मार्ग की घटना

अकोला /दि. 10- हर दिन बडी संख्या में होनेवाली दुर्घटना में अनेकों की मृत्यु होने की घटना सामने आती है. लेकिन अकोला में एक विचित्र दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार की मृत्यु हो गई. फिलहाल वन्यप्राणियों का आतंक भी खेत सहित सडकों पर बढ गया है. ऐसे ही प्राणी के कारण भीषण दुर्घटना अकोला में घटित हुई. जिसमें दुपहिया सवार 22 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम उदय गायकवाड है.
अकोला-पातूर मार्ग पर पातूर की तरफ से अकोला आ रहे दुपहिया सवार के सामने अचानक बंदर ने छलांग मारी. पश्चात दुपहिया सवार बाइक से नीचे गिर पडा और उसके सिर पर गंभीर चोटे आने से उसे तत्काल नागरिकों की सहायता से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन सिर पर गहरी चोटे आने से उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम उदय गायकवाड (22) है. उदय विधि शिक्षण के द्वितीय वर्ष का छात्र था. रविवार रहने से वह गांव गया था. वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई. उसे एक भाई और बहन है. भाई-बहनों में उदय बडा था. पिता बीमार रहते है इस कारण घर की जिम्मेदारी उदय की कंधो पर थी. लेकिन काल के रुप में आए बंदर ने उस पर घात कर दिया.

* वन्यप्राणियों का सडकों पर संचार
हिरण, जंगली सूअर और बंदर आदि वन्य प्राणी सडकों पर खुलेआम दिखाई देते है. अनेक बार सडक पार करते समय वाहन के सामने आ जाते है और दुर्घटना होती है. जिस तरह खेत में वन्यप्राणियों का उत्पात जारी है, उसी तरह अब सडकों पर भी उन्होंने उत्पात मचाना शुरु किया है. इस कारण नागरिकों ने दुर्घटनाओं पर रोक लगाने वन्यप्राणियों का बंदोबस्त करने की मांग की है.

Back to top button