अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला में दो पिस्तौल व 11 कारतूस के साथ धरा गया युवक

किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी

अकोला/दि. 21 – स्थानीय रामदासपेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबली हाईस्कूल के पास खडे 19 वर्षीय युवक को गतिविधियों को संदिग्ध जानते हुए डीबी पथक के कर्मचारियों ने उसे पकडकर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से विदेशी बनावट वाली दो देशी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस व एक तलवार बरामद हुए. जिसका सीधा मतलब है कि, उक्त युवक किसी बडी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में वहां खडा था. हथियारों की बरामदगी होते ही रामदासपेठ पुलिस के डीबी पथक ने प्रतिक अर्जून बुरसे (19, चैतन्य नगर, चिखलपुरा) को अपनी हिरासत में लिया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रामदासपेठ पुलिस के डीबी पथक को गुप्त सूचना मिली थी कि, जुबली हाईस्कूल के पास एक युवक की गतिविधियां काफी संदिग्ध दिखाई दे रही है. जिसके बाद दो पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध दिखाई दे रहे युवक को धरदबोचा. जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई. पश्चात की गई पूछताछ के बाद प्रतिक बुरसे की निशानदेही पर एक और पिस्तौल सहित 11 जिंदा कारतूस व एक तलवार भी जब्त किए गए.
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के मार्गदर्शन व पुलिस निरीक्षक मनोज बहुरे के नेतृत्व में एपीआई गणेश नावकर, पीएसआई नीलेश नायकवाड तथा पुलिस कर्मी शेख हसन शेख अब्दुल्ला, श्याम मोहाले, रोशन पटले, किरण वानखडे, माधुरी लव्हाले व अतुल बावने की टीम द्वारा की गई.

Back to top button