अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला में एसीबी का महावितरण को झटका

सबस्टेशन के टेक्निशियन को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकडा

* महावितरण में हडकंप
अकोला/दि. 10 – अकोला एसीबी के दल ने आज दोपहर में अकोला के महावितरण को जोरदार झटका दिया. इस घटना से वितरण कंपनी में खलबली मच गई है. महावितरण सब सेंटर के एक टेक्निशियन को 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया गया.
जानकारी के मुताबिक अकोला के मलकापुर के पास के महावितरण के सब सेंटर के एक रिश्वतखोर टेक्निशियन को 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय रंगेहाथ पकड लिए जाने से गौरक्षण रोड पर स्थित महावितरण कार्यालय में खलबली मच गई है. संदीप वानखडे उस टेक्निशियन का नाम है. अकोला एसीबी के उपअधीक्षक मिलिंद बहाकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक सचिन सावंत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में संदीप ताले, कृष्णा पलसपगार व प्रदीप गावंडे का समावेश था. रिश्वतखोर संदीप वानखडे के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रकिया समाचार लिखे जाने तक जारी थी.

Back to top button