अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला-अकोट रोड पर एक्सीडेंट

दादा-पौत्र की गई जान

अकोला/दि. 11 – अकोला-अकोट मार्ग के उगवा फाटा के पास ट्रक तथा दुपहिया की टक्कर में एक बुजुर्ग और उसके पौत्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. उनके नाम अलीउल्ला खान मदार खान (68) और मोहम्मद शब्बीर मोहम्मद साबीर (24) है.
पुलिस ने बताया कि, दुपहिया से दादा-पोता अकोट से अकोला आ रहे थे. सामने से आते ट्रक ने उपरोक्त घटनास्थल पर इनकी बाईक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में शहर के मोहता मिल परिसर के नाजुक नगर निवासी अलीउल्ला खान और उनके पौत्र की ऑनस्पॉट जान चली गई. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया था. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही अकोट फैल पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.

Back to top button