अकोला

आरोपी एक वर्ष के लिए जेल में स्थानबध्द

अकोला के सिविल लाइन परिसर में कई अपराधों को अंजाम दिया था

अकोला/ दि.23 – सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक आरोपी के खिलाफ कई अपराध दर्ज होने के कारण पुलिस निरीक्षक ने जेल में स्थानबध्द करने का प्रस्ताव पेश किया. जिलाधिकारी ने दस्तावेजों की जांच पडताल के बाद आरोपी को एक वर्ष के लिए जेल में स्थानबध्द करने के आदेश जारी किये.
सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के पत्तेपुरवाडी बडी उमरी परिसर में रहने वाले 24 वर्षीय कुणाल प्रदीप देशमुख के खिलाफ जान से मारने के प्रयास, लूटपाट, डकैती, गैर तरीके से हथियार रखना, गंभीर घायल करना, दंगा फैलाना, गैर तरीके से लोगों को जमा करना, गालीगलौज करना जैसे कई अपराधों में लिप्त है. इससे पहले आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई. परंतु उसपर किसी तरह का असर नहीं हुआ. जिला पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधिक्षक, उपविभागीय पुलिस अधिकारी, शहर विभाग अकोला, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, मंगेश महल्ले, सिविल लाइन पुलिस थाने के निरीक्षक भानुप्रताप मडावी ने आरोपी को जेल में स्थानबध्द करने का प्रस्ताव तेैयार कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया. इसपर जिलाधिकारी ने स्वयं पडताल कर दस्तावेजों की जांच के बाद एक साल के लिए आरोपी को स्थानबध्द करने के आदेश दिये.

Related Articles

Back to top button