अकोला

एटीएम कार्ड क्लोन मामले का आरोपी गिरफ्तार

अकोला प्रतिनिधि/दि.15 – एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर बैंक खाते से रकम निकालते हुए लोगोें की आर्थिक लूट करनेवाले रणधीरकुमार सरजूसिंह नामक 34 वर्षीय आरोपी को डाबकी रोड पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. हिरासत में लिये जाने के बाद आरोपी ने बताया कि, वह मूलत: बिहार राज्य के गया जिला अंतर्गत पहाडपूर गांव का निवासी है.
बता दें कि, डाबकी रोड स्थित रेणूका नगर निवासी निलीमा रमेश काचपुरे (47) नामक महिला ने 14 दिसंबर 2020 को एक शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि, उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड का किसी ने क्लोन तैयार कर उनके बैंक खाते से दो बार 10-10 हजार रूपये निकाल लिये है. पश्चात इस शिकायत के आधार पर डाबकी रोड पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आयटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान इस तरह की अन्य कई शिकायतेें भी सामने आयी. जिनमें एटीएम कार्ड क्लोनिंग के जरिये अलग-अलग लोगोें के बैंक खातों से 3 लाख 29 हजार 555 रूपये निकाल लिये गये थे. पश्चात इस मामले में पुलिस ने रणधीरकुमार को गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button