अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

भरतीया के बंगले में सेंध का आरोपी दबोचा

अकोला पुलिस की कार्रवाई

अकोला/दि. 7 – गौरक्षण रोड के सहकार नगर में उद्योगपति ब्रिजमोहन भरतीया के बंगले में हुई 44 लाख की चोरी के सिलसिले में पुलिस को मात्र 48 घंटे में सफलता मिली. इस घटना में अन्य जिले के आरोपी लिप्त होने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने नगर जिले से आरोपी जिगर कमलाकर पिंपले (37, पाखोरा, जि. छत्रपति संभाजीनगर) को दबोचा है. अन्य आरोपियों की खोजबीन सरगर्मी से की जा रही है.
अपराध शाखा ने आरोपी जिगर पिंपले को बडी होशियारी से दबोचा. आरोपी ने भरतीया के घर सेंध लगाने की बात कबूल कर ली. उसने यह भी बताया कि, साथियों रकम और आभूषण आपस में बांट लिए थे. फिर आरोपी अलग-अलग राह पर भाग गए. एसपी बच्चनसिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा निरीक्षक शंकर शेलके, पीएसआय आशीष शिंदे और अन्य ने जांच की.

Related Articles

Back to top button