अकोला

अकोला में अन्न व औषधि विभाग की कार्रवाई

दवा बाजार बंद, विक्रेताओं में खलबली

अकोला/ दि. 10- अन्न व औषधि विभाग ने अकोला के दवा बाजार पर शुक्रवार की सुबह कार्रवाई की. अकोला दवा बाजार में थोक दवाई विक्रेता अपना दवाइयों का माल बाहर रखते थे. इसके अलावा एक्सपायरी दवाइयों का माल भी बाहर रखा जाता था. जिसकी शिकायत अन्न व औषधि विभाग में की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह अन्न व औषधि विभाग द्वारा अकोला के दवा बाजार में पहुंचकर कार्रवाई की गई.
इस कार्रवाई से अकोला दवा बाजार के दवा विक्रेताओं में खलबली मच गई. इस कार्रवाई के निषेध में दवा विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दवा बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया. जानकारी के अनुसार आने वाले समय में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के चुनाव होने वाले है. जिसको लेकर यह उठापटक चल रही है. आपसी विवाद के कारण इस प्रकार की कारगुजारी की जा रही है, यह चर्चाए यहां चल रही है. गडबड घोटाले के बीच केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के चुनाव होने वाले है, इसमें कोई संदेह नहीं है.

Back to top button