अकोला

अकोला में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1976 वाहनों पर कारवाई

अकोला/दि.26 – शहर की यातायात व्यवस्था सुस्थिति में रहे इसलिए शहर यातायात नियंत्रण शाखा अकोला की ओर से 15 से 21 नवंबर के बीच चलाई गई मुहिम के दौरान तकरीबन 1 हजार 976 वाहनों पर कार्रवाई कर 4 लाख 36 हजार रुपए का दंड वसूला गया.
अकोला शहर में यातायात व्यवस्था सुस्थिति में चलनी चाहिए तथा यातायात में बाधा निर्माण होकर कोई भी अनुचित घटना घटीत न हो इसलिए विविध धाराओं के तहत नियंत्रण शाखा निरीक्षक विलास पाटील के नेतृत्व में शहर यातायात नियंत्रण शाखा अकोला की ओर से नियमित रुप से कार्रवाई की जा रही है. इसी कडी में 15 से 21 नवंबर तक शहर यातायात नियंत्रण शाखा अकोला व्दारा शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर 1976 मामले दर्ज किये गए है. जिसमें सिट बेल्ट के 131 केसेस, नंबर प्लेट धारा के अनुसार 40 केसेस, वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बाते करने वाले वाहन चालकों पर 74 केसेस, ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले वाहन धारकों पर 43, बगैर हेल्मेट के वाहन चलाने वालों पर 5 व अन्य धाराओं के तहत 1 हजार 536 अपराध दर्ज करते हुए उनसे कुल 4 लाख 36 हजार 400 रुपयों का दंड ठोका गया है. जिसमें कुल 1 लाख 30 हजार 550 रुपए का दंड वसूल कर शासन में जमा किया गया. बाकी वाहन धारकों को दंड भरने संदर्भ की कोर्ट व्दारा नोटीस भेजी गई है.

Related Articles

Back to top button