अकोला
पटाखा सायलेंसर वाली बुलेट चालकों पर कार्रवाई
अकोेला/दि.19 – शहर में कुछ शरारती लोग अपने बुलेट मोटरसाइकिल मे ंपटाखे फोडने जैसी आवाज करने वाले अजीबो गरीब सायलेंसर लगाकर शहर में उधम मचाते है. अकोला में शहर यातायात नियंत्रण शाखा को कई शिकायतें मिली है. इस तरह के वाहन चालकों के साथ साथ महिलाओं को भी परेशान होना पड रहा है. पुलिस निरीक्षक विलास पाटील ने ऐसे सायलेंसर के माध्यम से बुलेट वाहन चालकों के खिलाफ एक अभियान छेडा है. जिसमें 3 बुलेट वाहन चालकों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की गई. निरीक्षक विलास पाटील ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि पटाखा लाइसेंस या लाउड हॉर्न लगाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.