अकोला

अवैध बायो डीजल स्टॉक पर कार्रवाई

2300 लीटर बायो डीजल किया गया जब्त

अकोला/ दि.7- अकोला सीपी स्क्वाड ने रायली जीन के रेणुका ट्रान्सपोर्ट में अवैध रुप से स्टॉक रखे बायो डीजल पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 2300 लीटर बायो डीजल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में सीपी स्क्वाड की टीम शहर में चल रहे अवैध व्यवसायों पर नकेल कसने के लिए पेट्रोलिंग कर रही है. सोमवार 6 दिसंबर को विशेष टीम को खबर मिली की रायली जीन के रेणुका ट्रान्सपोर्ट में अवैध रुप से बायो डीजल का स्टॉक रखा हुआ है. यह बायो डीजल ट्रान्सपोर्ट के ट्रक में भरकर ज्यादा दरों में बेचा जा रहा है. यह खबर मिलते ही आपूर्ति निरीक्षक जॉकी डोंगरे और उनकी टीम ने रेणुका ट्रान्सपोर्ट में छापा मारा. यहां पर 9 बडे प्लास्टिक की टंकियों में तेल से लेकर बायो डीजल व प्लास्टिक की टंकियों सहित 2 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. वहीं ट्रान्सपोर्ट चालक रविंद्र नरवाडे सहित ट्रान्सपोर्ट मालिक सुभाष भटड के खिलाफ रामदास पेठ थाने में धारा 3, 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील की टीम व आपूर्ति निरीक्षक डोंगरे के टीम ने की.

Related Articles

Back to top button