अकोला

योजना का अमल नहीं करने वाले अस्पताल पर हो कार्रवाई

मरीज सेवक व श्रमिक संगठन ने सरकार को भेजा ज्ञापन

अकोला / दि.३१- महात्मा फुले जीवनदायी योजना को लागू नहीं करने वाले अस्पताल के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य रुग्णसेवक व श्रमिक संघ ने कार्रवाई की मांग की है. इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री व सार्वजनिक आरोग्य मंत्री को आपले सरकार पोर्टल व ईमेल द्वारा भेजा है. अति आवश्यक और लाभकारी महात्मा फुले जीवनदायी योजना अकोला के किसी भी निजी अस्पताल में लागू नहीं होने के कारण गरीब मरीजों को सर्जरी के लिए नागपुर, मुंबई जैसी जगहों पर जाना पड़ता है. कुछ मरीज नागपुर, मुंबई पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं. अकोला में कई सुपरस्पेशलिटी अस्पताल हैं और इन अस्पतालों में मरीजों की आर्थिक लूट हो रही है. सर्वोउपचार अस्पताल से नागपुर रेफर किए गए कई मरीजों की मौत हो गई. अगर अकोला के अस्पताल में महात्मा फुले जीवनदायी योजना शुरू की गई होती तो इन मरीजों की जान बच जाती.महात्मा फुले जीवनदायी योजना का शुरु नहीं होने से गरीब मरीजों द्वारा मांग उठ रही है कि, महात्मा फुले जीवनदायी योजना को प्रभावी ढंग से लागू नहीं करने वाले अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जिलाधिकारी विशेष ध्यान देकर अकोला के अस्पताल को महात्मा फुले जीवनदायी योजना शुरू करने के आदेश देने की मांग संगठन के महासचिव उमेश इंगले ने की है.

Related Articles

Back to top button