अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला से शीघ्र शुरु होगी विमान सेवा

सांसद धोत्रे ने की मंत्री मोहोल से चर्चा

अकोला/दि.5- देश के नागरी उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने अकोला के शिवणी विमानतल से अतिशीघ्र विमान सेवा शुरु करने के संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा कि, तकनीकी बातों को देखकर वे इस बारे में सकारात्मक निर्णय करेंगे. गुरुवार को मंत्रालय के कक्ष में अकोला के सांसद अनूप धोत्रे ने मोहोल से भेंटकर अकोला से विमान सेवा के विषय में चर्चा की.
राज्य मंत्री मोहोल ने कहा कि, अकोला से राजधानी मुंबई और अन्य प्रमुख शहरों बैंगलोर, दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरु करने का विचार चल रहा है. तकनीकी बातें दुरुस्त करने कहा गया है. फ्लाईंग बिग एयर लाईन्स के एमडी कैप्टर मंडाविया और मंत्रालय के अधिकारी इस समय उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि, विमानसेवा शीघ्र शुरु करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. एयर लाईन्स ने अकोला, अमरावती से छोटे विमानों के कमर्शियल उडानों में रुची दिखाई है. इस समय सांसद धोत्रे ने कहा कि, पश्चिम विदर्भ के समूचित विकास के लिए शिवणी हवाई अड्डा कार्यरत होना आवश्यक है. गुरुवार को ही अकोला में एमआईडीसी के प्रादेशिक कार्यालय को भी मंजूरी दी गई है. इससे अकोला, वाशिम, बुलढाणा जिले में औद्योगिक विकास पर बल रहेगा. धोत्रे ने कहा कि, विधायक रणधीर सावरकर और विधायक वसंत खंडेलवाल भी इसके लिए प्रयासरत थे. सरकार ने स्वीकृति देकर क्षेत्र के विकास हेतु बडा कदम उठाया है.

 

Related Articles

Back to top button