अकोला

अक्काबाई को रहने के लिए मिला पक्का घर

बच्चू कडू ने शेयर की तस्वीर

अकोला/दि.१६ -राज्यमंत्री बच्चू कडू हमेशा ही जरूरतमंद लोगों और किसानों के लिए कार्य करते है. समाज के कमजोर तबके के लोगों को न्याय दिलाने के लिए वे प्रयास करते रहते है. उनके कदम के साथ कदम मिलाकर प्रहार संगठन भी काम कर रही है. इसीलिए संगठन के कार्यों की सराहना सोशल मीडिया पर भी होती है. बच्चू कडू के प्रहार संगठन ने एक गरीब बुुजुर्ग दादी को छत दिलवाकर उनको बडा सहारा दिया है.
बता दें कि राज्य के भूषण रहनेवाले राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का बचपन जिस बाडे पर हुआ. वहीं पर अकोला जिले के सुकोडा में अक्काजी देशमुख के घर जिनका बचपन बीता. आज उस अक्का के परिवार को कठीन हालातों से गुजरना पड़ रहा है. अक्काबाई सुकोडा में जर्जर घर में रहती है. बारिश के दिनों में घर में पानी टपकता है. अक्काबाई का घर देखने के बाद राज्यमंत्री बच्चू कडू के मार्गदर्शन में प्रहार कार्यकर्ताओं ने अक्काबाई देशमुख को नया घर बनाकर दिया. १५ अगस्त को अक्काबाई ने अपने नए घर में प्रवेश किया. जिसकी तस्वीरें कडू ने अपने टिवटर हैंडल पर से शेयर की. विशेष बात यह रही कि अक्काबाई के हाथों ही उन्होंने घर का उद्घाटन किया.

Related Articles

Back to top button