अकोला

अकोला-अकोट शटल सेवा 15 से

अकोला/दि.5- गांधीग्राम का ब्रिज जर्जर होने से इस मार्ग पर सड़क यातायात बंद हो गया है. ऐसे में अकोला से अकोट हेतु तैयार ब्रॉडगेज मार्ग पर शटल सेवा आगामी 15 नवंबर से शुरु की जाएगी. खबर है कि पालकमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रेल्वे मंत्री अश्विनी वेष्णव से चर्चा उपरांत उपरोक्त निर्णय लिया गया. अकोला से अकोट शटल सेवा शुरु करने की मांग सांसद संजय धोत्रे, विधायक रणवीर सावरकर, प्रकाश भारसाकड़े ने की थी. जिस पर पालकमंत्री ने फॉलोअप लेकर निर्णय किया और रेल प्रशासन को निर्देश दिये हैं. उल्लेखनीय है कि अकोट-अकोला छोटी लाईन थी. उसे ब्रॉडगेज में बदला गया है. इस मार्ग पर ट्रेन का प्रयोग किया गया. सभी प्रकार की सुरक्षा जांच पूर्ण होने से अनेक दिनों से इस मार्ग के उपयोग की मांग विविध संगठन और दल कर रहे थे.

Back to top button