अकोला/दि.15- गुरुवार दोपहर 4 बजे के बाद अकोला शहर और जिले में अधिकांश स्थानों पर जोरदार बरसात हुई. जिससे फसलों को संजीवनी मिलने की बात कही जा रही है. कृषक वर्ग भी आनंदित हो गया है. किसान पोले की तैयारी कर रहे थे कि जोरदार बरसात शुरु हो गई. शहर के अनेक भागों में जलजमाव भी हो गया था. ऐसे ही लोगों को छाते और रेनकोट का उपयोग करना पड़ा. पूरे शहर में लगभग यही वातावरण था. सुबह से वातावरण में बदली छायी थी. दोपहर बाद हुई बरसात से ठंडक आ गई थी.