अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला के मनपा कर्मियों ने सहपरिवार किया आत्मदाह का प्रयास

मनपा परिसर में हुआ आंदोलन, पुलिस व सुरक्षा रक्षकों की सतर्कता से टला अनर्थ

अकोला/दि.16 – वर्ष 2016 के सितंबर माह दौरान महानगरपालिका की क्षेत्र वृद्धि होने के बाद मनपा क्षेत्र में शामिल की गई तत्कालीन ग्रामपंचायतों के कर्मचारियों को मनपा प्रशासन ने अपनी सेवा में लिया. परंतु इन कर्मचारियों को अब तक मनपा की आस्थापना में शामिल नहीं किया गया. इस आशय का आरोप लगाते हुए अकोला मनपा के कर्मचारियों ने गत रोज अपने परिजनों के साथ मनपा परिसर में ही आत्मदाह करने का प्रयास किया. इस समय मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों व सुरक्षा रक्षकों की सतर्कता के चलते काफी बडा अनर्थ टल गया. वहीं इस घटना की वजह से पूरे मनपा परिसर में अच्छा खासा हंगामा मचा हुआ है.
बता दें कि, राज्य सरकार ने सितंबर 2016 में अकोला महानगरपालिका की क्षेत्र वृद्धि की थी. जिसमें शहर में लगी 13 ग्रामपंचायतों के साथ ही 24 गांवों का मनपा क्षेत्र में समावेश किया गया था. साथ ही ग्रामपंचायतों में कार्यरत कर्मचारियों को मनपा की सेवा में लिया गया था. परंतु उन्हें मनपा की आस्थापना में समायोजित नहीं किया गया था. इन कर्मचारियों द्बारा खुद को मनपा की सेवा में समायोजित करने हेतु कई बार निवेदन देने के साथ ही धरना प्रदर्शन व आंदोलन भी किए गए. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अदालत ने भी विभागीय पात्रता समिति द्बारा पात्र ठहराए गए 26 कर्मचारियों को मनपा की सेवा में समायोजित करने का निर्देश दिया था. लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्बारा इन कर्मचारियों को समायोजित करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया. जिससे संतप्त होकर अकोला मनपा की सेवा में कार्यरत रहने वाले तत्कालीन ग्रापं कर्मियों ने अपने परिजनों के साथ मनपा मुख्यालय में पहुंचकर आत्महदन आंदोलन करने का प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button