अकोलामुख्य समाचारविदर्भ
अकोला पुलिस ने हिंगोली के जंगल से पकडा आरोपी
महिला के अश्लिल फोटो निकालकर दी थी वायरल करने की धमकी

अकोला/दि.15- अपने साथ में काम करने वाली एक महिला के आपत्तिजनक फोटो निकालने के बाद उसे वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने और महिला का लैंगिक शोषण करने के मामले में नामजद कैलास अशोक धाबे नामक आरोपी को अकोला की सिविल लाइन पुलिस ने हिंगोली के पास स्थित जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इस आरोपी द्बारा की जा रही प्रताडना से तंग आकर पीडित महिला ने जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसके बाद यह मामला उजागर हुआ था और मामले को लेकर सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.